जो शब्द आप अभी-अभी सुनने वाले हो वे बाइबल से लिए गए हैं। यदि आप वे शब्द ग्रहण करेंगे तो वे आपकी सामर्थ को बढ़ा देंगे क्योंकि ये पिता परमेश्वर के दिल से निकले शब्द हैं। वह आप से प्रेम करता है। यही वही पिता है जिसकी आपने इच्छा की थी। लीजिये यह उन्ही का प्रेम पत्र है।